Coronavirus COVID-19 (Case Studies)

Case Studies (COVID-19)

राजनांदगांव जिले में समर्थन द्वारा केरीटास इंडिया के सहयोग से 37 गांव के 68 क्वारंटाईन सेंटर में 10 क्विंटल आटा, 100 लीटर तेल एवं 100 किलो नमक प्रदाय किया गया

इससे क्वारंटाईन सेंटर के कुल 643 प्रवासी लाभान्वित हुए। ग्राम पंचायत द्वारा आग्रह किया गया था कि क्वारंटाईन सेंटर में बड़ी संख्या में महिला एवं बच्चे भी हैं, जिन्हें भोजन के रूप केवल चावल एवं सब्जी ही उपलब्ध हो पा रहा है! आटे, तेल की मदद होने से रोटी अथवा पूड़ी बच्चों/महिलाओं को मिल पाएगा। केरीटास इंडिया द्वारा राजनांदगांव मेगा मार्ट से आनलाईन सामग्री क्रय कर कार्यालय में सामान भिजवाया गया।

View Download

ग्राम अलवासा, ब्लॉक सांवेर जहा पानी की बहुत समस्या चल रही है,एवं जलस्तर घटने से कई हैंड पंप बोरिंग सुख गए है।

समर्थन के कार्यकर्ता मुकेश जसपाल ने ग्राम के वरिष्ठ किसान श्री तूफान सिंह एवं इंदर सिंह से ग्राम के लोगो के लिए उनके बोरिंग से टैंकर के माध्यम से पानी भरवाकर समुदाय के लोगो को बाटने का आग्रह किया। जिसे उन्होंने स्वीकार किया। आज अलवासा ग्राम 50 से अधिक परिवारों ने टैंकर से पानी भरा। साथ ही समर्थन के प्रतिनिधि ने लोगो से सोशल डिस्टनसिंग का भी अनुरोध किया। लोगो ने एक के पीछे एक खड़े होकर पानी भरा।

View Download

Great Illustration of Rural Participation In Gram Panchayat Revja, Block Palsud, Madhya Pradesh, 130 kg of wheat was collected from rural participation and distributed to pregnant women, lactating women and poor elderly women.

The Sarpanch Pratap Bhai donated 60 kg of wheat which was collected by Samarthan's sachet Didi named Kiran Didi, Ranjana Didi, Sunita Didi and distribution work was also done by the women selected by the Sachet didis. It was request to the village organisation's didis and Sachet didis to organise a meeting on water conservation, which follows the guidelines of the Government for corona like sit with social distance, cover the mouth with cloth and discuss the problem of water in the village. They organised meeting and all possible solutions were discussed in the meeting and the Panchayat secretary also mentions it with the Village Development Committee members. The MGNREGA works were also discussed with the didis.

View Download

सफलता की कहानी - टेलीकालिंग के द्वारा उन्न्मुखिकरण के प्रयास हुआ सफल बदलाव

कोविद-19 के संबंद में सुरक्षा, बचाव और सावधानियो के सन्दर्भ में पंचायत प्रतिनिधियों का पंयायत प्रतिनिधि से टेलीकालिंग के मध्यम से उन्न्मुखिकरण किया गया | रीवा जिले के सिरमौर विकासखंड के चकदही पंचायत के सचिव श्री जयभान सिंह जी से बात की गई जिसमे पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा उनका कोविद-19 के विषय में उन्न्मुखिकरन किया गया| जब पंचायत में खाद्यान वितरण और गाव की किरना दुकानो पर सोसिअल डिसटेंसिंग के संदर्भ में जानकारी का आभाव था| समर्थन संस्था द्वारा पंचायत सचिव जी को बताया की जहां खाद्यान वितरण और किराना दुकानों में सोसिअल डिसटेंसिंग के लिए 1 से 1.5 की दुरी पर चूने से गोले बनवाय और सभी जगह गोले में खड़े होकर लाइन से सामान लेने हेतु लोगो को प्रेरित करे| उसके कुछ दिनों उपरांत पंचायत सचिव ने फ़ोन कर बताया की मेरे द्वारा आपके बताए अनुसार खाद्यान वितरण की जगह पर 1 से 1.5 की दुरी पर चूने से गोले बनवाए गए| जिसका परिणाम ये रहा की मुझे केवल सुरुआत के कुछ लोगो को ही बताना पड़ा की इन गोलों में खडे होकर खाद्यान लेना है| और बाकि लोग आते गए और उन गोलों को फ्लो करते हुए खाद्यान लिया मेरे द्वारा देखा गया की जो काम लोगो को बोल –बोल कर नहीं हो पा रहा था वह इस छोटे से प्रयास से सफलता पूर्वक संपन्न हुआ| इस प्रकार सोसिअल डिसटेंसिंग का ध्यान रखते हुए आसानी से खाद्यान वितरन हुआ|

View Download

1202 ग्रामीणों को बैंक खातों से राशि निकालने में सहयोग

पन्ना जिला : पन्ना विकासखंड अंतर्गत 24 गांवों के कुल 1,202 ग्रामीणों को लगभग 1,133,500/- रूपये की राशि बैंक क्योस्कों के माध्यम से निकालने में सूचना मित्र, देख परख सैनिक एवं युवाओं के द्वारा सहयोग किया गया। योजना वार खातों से राशि निकालने वाले ग्रामीणों की जानकारी इस प्रकार है — सामाजिक सुरक्षा पेंशन — 456 पी.एम. जनधन योजना — 581 पी.एम. किसान सम्मान निधि — 141 उज्जवला गैस कनेक्शन योजना — 24

View Download

1472 ग्रामीणों को उनके खातों से लगभग 14,82,450/- रूपये की राशि निकालने हेतु सहयोग

बड़वानी जिले के राजपुर विकासखंड अंतर्गत 17 ग्राम पंचायतों के 1472 ग्रामीणों को सूचना मित्र, सचेत दीदी और युवा साथियों ने 7 बैंक क्योस्कों के माध्यम से सरकार द्वारा जमा करायी गई पी.एम. जनधन योजना, उज्जवला योजना, पी.एम. किसान निधि एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि निकालने हेतु सहयोग किया।

View Download

CAF इंडिया के सहयोग एवं समर्थन संस्था द्वारा निशुल्क राशन सामग्री का वितरण

कोविड 19 कोरोना वायरस महामारी के कारण छत्तीसगढ़ जिला राजनांदगांव वि .ख. अंबागढ़ चौकी के 21 ग्राम के 327 अति गरीब वंचित दिव्यांग, परित्यक्ता, वृद्ध, व बेसहारा परिवारो को CAF इंडिया के सहयोग एवं समर्थन संस्था द्वारा नि. शुल्क राशन सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर सरपंच, सचिव, पंच पटेल, जनपद सदस्य, वन रक्षक व युवा साथी ने सामग्री वितरण करने मे सहयोग किया । कार्य क्रम से समर्थन कार्यकर्ता, वालिनटियर व सामुदायिक लिडर उपस्थित रहे।

View Download

कैफ इंडिया द्वारा कोविड रिलीफ हेतु सहायतित, जिला - राजनांदगांव

कैफ इंडिया द्वारा कोविड रिलीफ हेतु सहायतित, जिला राजनांदगांव के ग्राम पंचायत हालमकोड़ो में समर्थन के सतत् प्रयास से निगरानी समिति गठित कर वस्तु / राहत कोष का निर्माण हुआ। 311 परिवार वाले अनुसूचित जाति / जनजाति बाहुल्य ग्राम पंचायत के साथ समन्वय स्थापित कर कोष में दान हेतु पंचायत द्वारा मुनादी कराई गई थी, जिसके आधार पर गांव के 42 लोगों ने स्वैच्छिक रूप से कोष में 92 किलो चांवल एवं 950 रू. नगद जमा किया। इस कोष की मदद से निगरानी समिति एवं पंचायत के द्वारा आज 03 अति गरीब परिवारों को 5 किलो चांवल, 1 किलो दाल, 1 किलो आलू, मिर्च, नमक, तेल इत्यादि प्रदाय किया।

View Download

Rajpur, (MP) Tear of happiness: After hearing the news of going back home

Rajpur, (MP) 95 migrants from Maharashtra were kept in ITI Rajpur. 30 People were already safely send to their towns. Today with government permission SDM sir & CMO sir sent 15 more people in 2 vehicles to Chittorgarh. SAMARTHAN distributed Dettol soap as well as food was also provided to them.

View Download

कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु समर्थन पन्ना की पहल

बीमारी से बचाव एवं जागरूकता हेतु पंचायतों में 69 दीवारों पर दीवार लेखन कराया गया। 11 पंचायतों मे कुल 28 स्थानों जैसे - सार्वजनिक जल स्रोतों, राशन दुकानो और किराना दुकानों पर सामाजिक दूरी बना कर रखने के लिये चाॅक/चूने से गोल बनाए गए एवं इनका पालन भी करवाया जा रहा है। 19 पंचायता में अन्य राज्यों से आए प्रवासी श्रमिकों को अलग रखने के लिये स्कूल एवं पंचायत भवन में क्वारेंटाइन सेन्टर बनाए गए है। इन सेन्टर में 208 श्रमिक रूके हैं। इनके रहने खाने की व्यवस्था पंचायत एवं समुदाय के सहयोग से की र्गइ है तथा सभी का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया है।

View Download

ग्राम स्वराज : लॉकडाउन से बाहर से सब्जी आना हुई कम, लोगो ने शुरू कर दी सब्जी उगाने की तैयारी — ग्राम पंचायत तारसगांव।

लॉक डाउन से सम्पूर्ण भारत बदं है। ग्रामीण क्षेत्र में सेक्टर स्तरीय साप्ताहिक बाजार से सब्जी — भाजी खरीदी की जाती है परन्तु बंद में लोग बाहर नही जा पा रहे है, गांव में सब्जी कम आ रही है। ऐसी स्थिति में, समर्थन संस्था की पहल बहुत कारगर रही है। संस्था द्वारा बाथरूम, किचन, अन्य वेस्ट वॉटर के उपयोग से किचन गार्डन को बढावा दिया जा रहा था। इस किचन गार्डन से आज लॉक डाउन में भी सब्जी प्राप्त हो रही है। एक—दूसरे के किचन गार्डन को देखकर गांव के दूसरे लोग भी सब्जी—भाजी का बीज एक दूसरे से लेकर अपनी बाड़ी में लगा रहे है। लोगों का कहना है कि बाड़ी की पालक, लाल भाजी, धनिया, अन्य भाजी 10 से 12 दिन में खाने लायक होती है। ऐसी स्थिति में लॉक डाउन बढ़ भी गया तो दिक्कत नही होगी। यह प्रक्रिया गांव को लड़ने की क्षमता देती है।

View Download

सब्जी उत्पादक किसानों ने किया 70 गरीब परिवारों में सब्जी का वितरण

सब्जी उत्पादक किसानों ने किया 70 गरीब परिवारों में सब्जी का वितरण कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति है। लोगों को तमाम जरूरी चीजों के साथ—साथ सब्जी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में सीहोर जिले के ग्राम बिजलोन में 10-12 सब्जी उत्पादक किसानों ने अपने खेतों में लगायी गई टमाटर, बैंगन, प्याज, मूली, हरी मिर्च आदि, लगभग 3 क्विंटल सब्जी ग्राम के 70 गरीब परिवारों के बीच बांटी। सब्जी उत्पादक किसानों ने लॉकडाउन खत्म होने तक इसी प्रकार प्रति सप्ताह इन गरीब परिवारों को सब्जी उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया है। ग्राम के सरपंच सहित अन्य लोग इन किसानों की खूब प्रशंसा कर रहे हैं तथा अन्य सब्जी उत्पादक किसान ऐसा करने के लिये प्रेरित हो रहे हैं।

View Download

ग्राम अजनोटी ग्राम पंचायत जम्बुडी सरवर

ग्राम अजनोटी ग्राम पंचायत जम्बुडी सरवर के अंतर्गत सांवेर तहसील का एक छोटा सा गाव है। वर्तमान कोरोना वायरस के संकट के समय मे ग्राम पंचायत के मार्गदर्शन में समर्थन के कम्युनिटी मोबलिज़र श्री लेखराज चौधरी द्वारा एक अस्थायी समिति ग्राम में बनाने का सुझाव दिया गया।इसके बाद ग्राम में पुराने समाज सेवियों को लेकर अस्थायी समिति बनीओर इसके बाद ग्राम में यह चर्चा की गई कि इंदौर में कोरोना वायरस के मरीज ज्यादा निकल रहे है।एवं इंदौर शहर में हमे ग्राम अजनोटिसे कुछ मदद करनी चाहिए। इसके बाद अस्थायी समिति के सदस्यों ने ग्राम के सक्षम लोगो से अनाज दान की बात की। इसके बाद बहुत से सक्षम लोगो ने मिलकर मे 3 क्विंटल गेंहू इस नेक कार्य के लिए दान किया। जिसे बाद में गाव के ही लोगो ने छानकर ,गाव में ही चक्की में पिसाई कराई। ओर फिर कोरोना संक्रमण से परेशान इंदौर शहर वासियों के लिए नगर निगम द्वारा संचालित अनाज भंडार में दान किया गया। जिससे इंदौर शहर के जरूरत मंद लोगो तक ये अनाज भौजन के स्वरूप में पहुच सके।

View Download

ग्राम कोडिया छितु - जिला सिहोर, मध्य प्रदेश

ग्राम कोडिया छितु, जिला सिहोर मे समर्थन के प्रयास से युवा समूह जागरूक हुआ, इसमे से कुछ साथी सीहोर की संविधान बचाव संघर्ष समिती से भी जुडे है, इन युवाओ ने ग्राम से 3 कुंटल अनाज इक्कठा किया एवम सीहोर में जो गरीब रोड पर सोते जिनके पास राशन कार्ड नही है है साथ ही जो मजदुर सीहोर शहर में रुके हुए है उन परिवार को भोजन बना कर एवम घर, घर जाकर 5 केजी के पेकेट बना कर दे रहे है । अभी कुल 84 परिवार को वितरित किया गया है। ग्राम मे इस समय फसल कटाई का कार्य चल रहा हे इसी कारण यह कार्य संभव हो सका # कोरोना जागरुकता को लेकरं युवा समूह और संविधान बचाव संघर्ष समिती की प्राथमिकता है उन लोगो को पक्का भोजन देना ।

View Download

छतरपुर जिले में युवाओ की पहल - युवाओं ने सोशल मीडिया (वाटसअप समूह) का निर्माण कर जागरूकता की पहल

जिस प्रकार पूरी दुनियां कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है। कोरोना को एक वैश्विक महामारी घोषित कर दिया। जिसका कोई ईलाज नही है। इस महामारी से निपटने का सही तरीका है - स्पष्ट और सही जानकारी का होना है। उपरोक्त क्रम में ग्राम के 10 युवाओं के द्वारा पहल की गई। ग्राम सुकरियाल जिला छतरपुर विकास खण्ड बडामलहरा ग्राम के शिक्षित और जागरूक युवा जिनके पास स्मार्ट फोन है। उनका वाटसअप समूह का निर्माण किया गया जिसमें लगभग 150 ग्रामीण युवाओं को जोडा गया। ग्रुप के माध्यम से ग्राम के लोगो को कोरोना से बचाव की जानकारी और सरकार की समस्त सूचनांए समुदाय को बता रहे है।

View Download

छतरपुर जिले के बक्स्वाहा ब्लाॅक - 17 ग्राम पंचायतों के 45 गांवों में कोरोना बीमारी की रोकथाम के प्रयास

छतरपुर जिले बक्स्वाहा ब्लाॅक की 17 पंचायतें में, ब्लाॅक समन्वयक सरपंच, सचिव, पंच एवं स्थानीय आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, ए.एन.एम., के साथ समन्वय बनाकर कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु लगातार प्रयास कर रहे हैं। यहां बाहर से लौटकर आये 164 लोगों की सूची तैयार कर उनकी स्वास्थ्य जांच करायी गई। जिनके घरों में 14 दिन तक अलग रहने की व्यवस्था नहीं थी उनके रूकने एवं खाने-पीने की व्यवस्था पंचायत भवन में करायी गई। 1. बीमारी से बचाव हेतु दीवार लेखन एवं रंगोली बनाकर लोगों को जागरूक किया 2. सार्वजनिक स्थलों पर सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु चाक से गोले बनाए गए 3. शासन-प्रशासन की मदद से बाहर से आए 164 लोगों की स्वास्थ्य जांच करायी 4. बाहर से आए लोगों को अलग रखने हेतु गुगवारा, बम्हौरी, निवार, किषनपुरा पंचायत में अस्थाई आश्रय स्थल बनाया

View Download

छत्तीसगढ़ (कांकेर) : ग्राम पंचायत

छत्तीसगढ़ (कांकेर) : ग्राम पंचायत सरोना में 16 व्यक्ति रूके हुये है जोकि राज्य के बाहर से आये हैं। इन 16 व्यक्तियों के लिये महिला ग्राम सगंठन द्वारा अपनी राहत राशि से 1 सप्ताह के लिए प्याज, दाल, सोयाबीन बड़ी,शक्कर, चायपत्ती, तेल, हलदी, आटा, निरमा, साबुन, कपड़ा धोने की साबुन, मिर्च, धनिया पाउडर, हरी सब्जी, टमाटर,चावल उपलब्ध कराया गया है। इस प्रक्रिया को समर्थन टीम के सदस्य संतोषी जी ने सुनिश्वित किया है।

View Download

पंचायत की अस्थाई समिति कर रही अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन

सीहोर जिले की ग्राम पंचायत धबोटी में कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु गठित अस्थाई समिति ने ग्राम की सडकों को सेनिटाइज़ किया एवं गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण कर पंचायत स्तर पर आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित की।

View Download

कलेक्टर को संदेश भेज कर पूना से आए व्यक्ति की करायी जांच

ग्राम पंचायत बरगाय जिला दतिया में हेमंत शर्मा पुत्र श्री कालका प्रसाद शर्मा, पूना से गांव बापस आये हैं। इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई, विभाग द्वारा उन्हें जिला चिकित्सालय दतिया लेकर आने के लिये कहा गया। लेकिन बहुत प्रयास के बावजूद हेमंत जिला चिकित्सालय जाने को तैयार नहीं हुआ। तब इसकी सूचना व्हाट्सएप पर जिला कलेक्टर को दी गई। कलेक्टर द्वारा तत्काल एक टीम भेजकर हेमंत की जांच करायी गई तथा 14 दिन तक अपने ही घर में एक कमरे में अलग रहने की सलाह दी गई। जिसका पालन हेमंत द्वारा किया जा रहा है। - श्याम श्रीवास्तव, दतिया

View Download

उत्तरप्रदेश के 14 मजदूरों की करायी जांच एवं ठहरने की व्यवस्था

आज, हमीरपुर उत्तरप्रदेश के रहने वाले 14 लोग जो गाजियाबाद में मजदूरी करते थे, महोबा वायपास पर अपने सामान के साथ बैठे मिले। पूछने पर उन्होंने बताया कि एक ट्रक से यहाँ तक आकर फंस गए हैं, कल से कुछ खाया भी नहीं है। इन लोगों के खाने की व्यवस्था करायी तथा एसडीएम से बात उनकी जांच करायी। इन्हें घर भेजने के लिये आरटीओ कार्यालय में बात की गई लेकिन उन्हें परमीशन नहीं दी गई। ग्राम कुर्याना के स्कूल भवन में इनके ठहरने की व्यवस्था करायी गई। - राघवेंद्र चौधरी, ब्लॉक समन्वयक, छतरपुर

View Download

युवाओं ने किया 1000 मास्क का वितरण

बड़वानी : राजपुर विकासखंड के ग्राम एकलवाड़ा में युवाओं ने कोरोना बीमारी से बचाव हेतु ग्रामीणों के बीच 1000 मास्क का वितरण किया। - पंकज पांडे

View Download

बोर्ड लगाकर गांव में प्रवेश पर लगाई रोक

बड़वानी जिले के राजपुर विकासखण्ड के बाजड़, लिम्बई, नंदगांव सहित 5 गांवों में युवाओं ने बाहरी लोगों के अनावश्यक प्रवेश को रोकने के लिये प्रवेश द्वार पर बोर्ड लगाए।

View Download

बाहर से आए लोगों की जांच एवं बैठक व्यवस्था हटाई

सीहोर जिले के हीरापुर ग्राम में बाहर से आए लोगों की स्वास्थ्य टीम द्वारा जांच की गई तथा तहसीलदार महोदय के निर्देशन पर दुकानों के सामने लोगों के बैठने के लिये बनायी गई व्यवस्थाओं को हटाया गया।

View Download

पंचायतों में किया दीवार लेखन

पन्ना जिले की रहुनयिा, बांधीकला, लक्ष्मीपुर, तारा एवं मकरंदगंज ग्राम पंचायतों में संस्था के वालंटियरों के द्वारा कोरोना से बचाव संबंधी संदेश और मदद हेतु महत्वपूर्ण फोन नम्बरों का दीवार लेखन कराया गया।

View Download

Quarantine Centre, Pakel, Sukuma Chhattisgarh

Quarantine Centre, Pakel, Sukuma Chhattisgarh

View Download

Quarantine Centre, Pakel, Sukuma Chhattisgarh

Quarantine Centre, Pakel, Sukuma Chhattisgarh

View Download