
Stories from the field | Community initiatives (COVID-19) Phase-1 Case Studies →


Gram Panchayat Pagariya Hat, Madhya Pradesh. With the efforts of Samarthan volunteer, gas cylinder under Ujjawala Yojana is booked for beneficiary Rina Bai.

ग्राम पंचायत तिरपेमेटा (राजनांदगाँव) के आश्रित ग्राम दुवालगुडरा में क्वारेंटाईन सेंटर मे रुके हुए 11 प्रवासी मजदूरो को 14 दिवस की अवधि पश्चात होम आइसोलेशन के लिए भेजा गया । ग्राम पंचायत व समर्थन की टीम ने प्रवासी मजदूरो को होम आइसोलेशन मे भी शासन के निर्देशों का कडाई से पालन करने समझाईश दी गई ।

ग्राम पंचायत रुवातला,राजनांदगाँव में बाहर राज्यो से आये सभी लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। पंचायत के तीन क्वारेंटाईन सेंटर मे 50 मजदूर है जिसमें 2 गर्भवती महिला व बच्चे भी शामिल है। पंचायत के द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए फल व अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है।

माता तालाब गहरीकरण, स्वीकृत राशि - 9.59 लाख, नियोजित मजदूर संख्या - 134, (ग्राम पंचायत रूवातला) विकासखंड - डोंगरगढ़ जिला - राजनांदगांव राज्य - छत्तीसगढ़

ग्रामीणों ने बनाया अनाज बैंक | उधारी में मुहैया करा रहे खाद्दान | समर्थन संस्था की ओर से प्रयास किया गया है कि सभी लोगो को शासन की ओर से उपलब्ध कराया गया अनाज अनिवार्य रूप से मिले | पन्ना - मध्य प्रदेश

6 पंचायतों के अनाज कोष में 831 किलो अनाज हुआ एकत्रित | पन्ना जिले में लम्बे समय से काम कर रही स्वयं सेवी संस्था समर्थन के द्वारा कोरोना महामारी के संकट काल में विभिंन तरीको से समाज के वंचित वर्ग को राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा हैं | पन्ना - मध्य प्रदेश

समर्थन संस्था ने किया जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री वितरण। ग्राम पंचायत - जादूटोला, राजनांदगाँव।

ग्राम पंचायत स्थित क्वारेंटाईन सेंटर मे 39 प्रवासी मजदूर व व्यक्ति लौट चुके है। इन सभी का स्वास्थ्य विभाग डोगरगढ के द्वारा infra red thermometer test किया गया। ग्राम पंचायत रुवातला - राजनांदगाँव (छग)।

ग्राम पंचायत खड़खड़ी, राजनांदगाँव मे अन्य राज्यों से लौटे 21 व्यक्तियो को प्राथमिक शाला व पूर्व माध्यमिक शाला क्वारेंटाईन सेंटर मे रखा गया है। सभी को पंचायत के द्वारा 5 किग्रा चांवल, 1 किग्रा दाल तथा मास्क व साबुन प्रदान किया गया। पंचायत के द्वारा बिजली ,पानी,शौचालय, पंखा आदि व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है।

ग्राम पंचायत रुवातला, राजनांदगाँव मे कोरोना वायरस से बचाव व नियंत्रण हेतु प्राथमिक शाला व पूर्व माध्यमिक शाला व हाईस्कूल को क्वारेंटाईन सेंटर बनाया गया है ।वर्तमान मे 23 व्यक्ति सेंटर मे रह रहे है । सभी की स्वास्थ्य जांच विभाग के द्वारा किया गया है । सेंटर मे आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।

ग्राम पंचायत मांगाटोला, राजनांदगाँव के आश्रित ग्राम होड़ीटोला मे तालाब गहरीकरण कार्य मे कार्यरत 71 मजदूरों को नियमित साबुन से हांथ धुलाई, मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंश बनाए रखने साथ ही प्रवासी मजदूरो की वापसी की जानकारी पंचायत कार्यालय को अनिवार्य रूप से देने समर्थन कार्यकर्ता के द्वारा जानकारी दी गई।

महाराष्ट्र से वापिस लौटे 2 मजदूरों को स्कूल भवन में क्वारंटीन किया गया है, जिन्हें ग्राम पंचायत द्वारा संस्था के मार्गदर्शन से खाद्य सामग्री की आपूर्ति कराई जा रही है - ग्राम पंचायत हालमकोड़ो, जिला - राजनांदगांव

जिला राजनांदगांव, वि.ख अम्बागढ़ चौकी के गांवों में जनप्रतिनिधियों के सहयोग से राहत पेकेज वितरण घर घर जाकर दिया जा रहा है, जिसमें 13 प्रकार के सामग्री एक पेकेज में शामिल हैं आलू, प्याज, शक्कर, दाल, फल्ली तेल, नमक, मिर्च, हल्दी, धनिया, सोयाबीन बड़ी, चाय पत्ती, नहाने एवं कपड़ा धोने का साबुन।

संस्था द्वारा 21 गांव तक राशन सामग्री का परिवहन एवं सामुदायिक भागीदारी से 327 परिवारों को वितरण हुआ! - जिला राजनांदगांव

ग्राम पंचायत जादूटोला ,राजनांदगाँव के आश्रित ग्राम शिकारीटोला निवासी मजदूर रमन सिंह व अशवन नेताम को नागपुर, महाराष्ट्र से पैदल लौटने पर समर्थन के मार्गदर्शन मे पूर्व माध्यमिक शाला मे आईसोलेशन मे रखा गया है। ग्राम पंचायत के द्वारा मास्क, भोजन व अन्य व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

ग्राम पंचायत खडखडी, राजनांदगाँव मे नागपुर महाराष्ट्र से लौटे 2 मजदूरों को पंचायत के माध्यम से प्राथमिक शाला भवन मे आईसोलेशन मे रखा गया है। उनके भोजन की व्यवस्था पंचायत के द्वारा सुनिश्चित की गई है।

ग्राम पंचायत हालमकोडो, राजनांदगाँव मे आंगनवाड़ी के माध्यम से कुपोषित बच्चों को 21 दिनों का सूखा राशन व गर्भवती माताओं को रेडी टू ईट फूट पैकेट प्रदान किया गया। कार्यकर्ता के द्वारा घर जाकर सभी को राशन दिया गया।

महाराष्ट्र से लौटे 4 प्रवासी मजदूरों की स्वास्थ्य जांच कर आईसोलेशन सेंटर प्राथमिक शाला हालमकोडो में रखते हुए पंचायत व स्वास्थ्य विभाग की टीम।समर्थन के मार्गदर्शन मे इन मजदूरों के लिए भोजन व अन्य व्यवस्था पंचायत के द्वारा सुनिश्चित की गई है। ग्राम पंचायत हालमकोडो - राजनांदगाँव, छग।

राजनांदगाँव - ग्राम पंचायत खडखडी, राजनांदगाँव में 300 मनरेगा मजदूरों को ग्राम पंचायत के द्वारा मास्क का वितरण किया गया।मास्क का वितरण करते हुए सूचना मित्र विनोद भारद्वाज।

राजनांदगाँव - सूचना मित्र एवं वालंटियर जादूटोला,राजनांदगाँव के द्वारा सोशल डिस्टेंस ,मास्क का उपयोग करने, भीड नही करने समझाईस देते हुए।

In Gram Panchayat Gotampura of Indore (MP), Samarthan's community mobilizer Satishji marked social distance circles at customer service point, SBI since people are coming constantly for withdrawl of cash.

समर्थन के सहयोग से संचालित किओस्क सेंटर के माध्यम से प्रतिदिन 60-70 हितग्राहीI DFC Payment Bank द्वारा राशि आहरण कर रहे हैंI सेंटर के माध्यम से उज्जवला गैस, किसान सम्मान एवं जन धन योजना का बैलेंस चेक कर राशि प्रदाय की जा रही हैI

Under the guidance of Samarthan, 800 pieces of masks were distributed to all the houses of Semharbandha and Dhanapayali village with the orientation for safe use under the leadership of the Sarpanch Mrs. Shatruva Perteti, Gram Panchayat Semharbandha, Rajnandgaon.

After the Central Governments fund release to the Jan Dhan accounts, 55 account holders in Bital Gram Panchayat of Rajnandgaon district withdrawn more than 30 thousand through Bank Mitra. During this process, special attention was paid to social distancing and hands washing with soap.

In Kodiachitu Gram panchayat of Sehore (MP), corona virus sub committee visited door to door & instructed people to stay at home, time to time handwashing & surrounding cleanliness & provide information about migrants (if any). Since few rooms of school premises are converted in quarantine center.

30 workers of Surguja district who are currently stuck in Ambikapur due to lock-down. These workers who do not have ration cards got emergency food support with the initiative of Samarthan. They received dry food items i.e. rice, pulses, sugar, mustard oil and flour with the support form Municipal Corporation of Ambikapur, C.G.

जिस प्रकार पूरी दुनियां कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है। कोरोना को एक वैश्विक महामारी घोषित कर दिया। जिसका कोई ईलाज नही है। इस महामारी से निपटने का सही तरीका है - स्पष्ट और सही जानकारी का होना है।

Awareness is being spread by wall writing about how to fight against COVID-19.

Barwani (MP), Block Rajpur - Samarthan distributed milk to kids of migrants who are in isolation center ITI Salkheda.

मंडला जिले में बीजाडांडी ब्लॉक के ग्राम चरगांव माल में राशन वितरण के दौरान सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिये, चूने से गोले बनाए गए। इन गोलों के अंदर बैठकर ग्रामीण अपनी बारी का इंतजार करते हुए।

Date: [07/04/2020] बड़वानी जिला - राजपुर में कोरोना वाइरस (COVID-19) की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे संस्था के अभियान की खबर।

Date- 7 April 2020: News clippings of the COVID-19 awareness campaigns of Rajpur, Barwani district.

News Clipping of our interventions on COVID-19 in Rajnandgaon.

COVID-19 कोरोना वायरस से लड़ने प्रधानमंत्री के आव्हान पर प्रत्येक परिवारों ने 5 अप्रैल की रात्रि 9 बजे 9 मिनट तक अपने घरों के सामने दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय एकता प्रदर्शित किया। ग्राम - केसला, राजनांदगाँव

देश मे फैली कोरोना वायरस महामारी के बीच ग्राम पंचायत जोरातराई - राजनांदगाँव मे सोशल डिस्टेंश (social distancing) का पालन करते हुए गरीब परिवार। प्रत्येक गरीब परिवारों को दो माह का राशन सामाग्री निशुल्क प्रदाया किया जा रहा है।

कोरोना वायरस (COVID-19) के रोकथाम हेतु देश भर मे लागू लाकडाऊन के मध्य सरपंच श्रीमती रेशमा परतेती एवं पदाधिकारी गण 21 अति गरीब, वंचित, असहाय एवं दिव्यांगो को चावल व दाल वितरित करते हुए। ग्राम निर्माण परियोजना क्षेत्र ग्राम मांझीटोला, बिटाल, राजनांदगाँव

ग्राम पंचायत खड़खड़ी - राजनांदगाँव के ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति व सूचना मित्र (समर्थन) के द्वारा संयुक्त रूप से कोरोना वायरस (COVID-19) से बचाव हेतु ग्राम के अलग अलग चौक में ग्रामीणों को हांथ धुलाई की प्रायोगिक जानकारी दी गई।

सीहोर जिले में, ग्राम पंचायत रोलागांव में कोरोना वायरस से बचाव हेतु सरपंच बोंदरसिह मालवीय, सचिव विनोद कुमार, थाना प्रभारी शेलेंद्र सिंह तोमर, एएनएम दया चौहान द्वारा सेनेटाइजेशन हेतु छिड़काव कराया तथा बाहर से आये सभी लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की।

सीहोर जिले की ग्राम पंचायत रामपुर कलॉ में सूचना मित्र राजेश कुमार ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के 5 लाभार्थियों को गैस टंकी की रिफलिंग कराने में सहयोग किया।

Inodre (MP) Block Mhow, With the efforts of samarthan community mobilizer Bhojraj, villagers of Gram Panchayat Malendi became aware & lockdown the village & they're advising to all outsiders for primary medical checkup as well as 14 days home quarantine.

Indore (MP) Block Depalpur - Village Jhalariya, SAMARTHAN Community Mobilizer tried his best to aware community about COVID-19. He advised community to use mask, on the spur of moment Senior social worker Mr. Chenanath ji prepared mask on his own cost & distributed to the poor people of village.

Khandwa (MP) Block Punasa - Village Buradi Mal: Since the pipeline was broken & a water crisis stand infront of a group of villagers. This is came under knowledge of Samarthan worker Devendra ji who already worked their on water issues. He coordinate with Sachiv & water technocrat for fixing the pipeline.

सीहोर जिले में झरखेड़ी पंचायत के ग्राम भीलखेड़ी में सूचना मित्र बहादुरसिंह ने कोरोना वाययरस से बचाव हेतु सेनेटाइजर का छिड़काव कराने और मास्क वितरण में सहयोग किया और घर—घर संपर्क कर लोगों को साबुन से हाथ धोने की जानकारी दी।

ग्राम पंचायत निहाल में युवाओं और ग्रामीणों ने लॉकडाउन का पालन करते हुए गांव के प्रवेश मार्गों को पूरी तरह से सील कर, सभी ग्रामीणों को घर में रहने एवं साबुन से हाथ धोने केे बारे में जागरूक किया।

दिनांक:[05/04/2020] को कोरोना वायरस जन जागरुकता वाहन ग्राम ओझर, बालसमुद, मातमुर,टेमला,सालीकला,नांदेड,टाकली में चलाया गया। - सचेत परियोजना संकुल ओझर टीम राजपुर

Khandwa (MP) Block Punasa - Here with the help of Samarthan team, awareness is being spread by wall writing about how to fight against COVID-19. These messages are written on almost every street of village so that every one can have an easy access over the messages.

9 landless & needy households in Pondum and Chidpal Gram Panchayat of Sukma district of Chhattisgarh supported through food grains from the 14th FFC funds of the Gram Panchayat with the support of our CRPs based there.

ग्राम पंचायत मिर्चे - राजनांदगाँव में युवाओं ने सूचना मित्र व समर्थन की पहल पर दुकान व हैंडपंप के पास मार्किंग किया गया साथ ही कोरोना से बचाव हेतु 200 नग मास्क का वितरण कर नियमित उपयोग हेतु समझाईश दी गई ।

Sanitation related information was given to the migrant laborers stopped at Gram Panchayat - Tara in Panna district and soaps were distributed for washing hands.

सोशल डिस्टेंश बनाए रखने समर्थन के सुझाव पर ग्राम पंचायत - चिपुरपाल, सुकमा मे हैडपंप, दुकान के पास मार्किंग किया गया। साथ ही समझाईश दी गई।

ग्राम पंचायत - मुर्रेपाल, जिला - सुकमा के द्वारा 14 वे वित्त मद से 17 गरीब परिवारों को सूखा राशन सामाग्री प्रदाय किया गया ।समर्थन टीम की मदद से परिवारों को घर घर जा जाकर सामाग्री वितरित किया गया।

ग्राम पंचायत हालमकोड़ो - राजनांदगाँव में राशन वितरण कार्य मे सोशल डिस्टेंश का पालन किया जा रहा है। समर्थन के सुझाव पर स्थानीय महिला समूह के द्वारा हितग्राहियो को हांथ धुलाई मे सहयोग दिया जा रहा है।

INDORE (MP) ग्राम पंचायत दतोदा - 8 व्यक्ति पंजाब से लौटकर आए जिनकी जांच कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, इंदौर द्वारा की गई एवं इन्हे घर पर ही आइसोलेशन मे रखा गया है । यह प्रक्रिया समर्थन कार्यकर्ता निलेश जी के सहयोग से कि जा रही है।

राजनांदगांव : समर्थन टीम के सदस्य ने राजनंदागवं शहर में 12 युवकों की एक समिति तैयार की है, जोकि शहर में पता लगाती है कि किसके घर खाना नही है, उन लोगो के घर तक आश्रय स्थल से खाना पहुंचाया जाता है।

गांव के छोटे दूकानों से सामग्री खत्म हो रही है, ऐसी स्थिति में, महामारी प्रबंधन एवं समन्वय समिति द्वारा गाड़ी का प्रबंधन कर विकासखण्ड स्तरीय दूकान से सामग्री का प्रबंधन किया गया। इस प्रक्रिया को समर्थन कार्यकर्ता संतोष द्वारा सहयोग किया जा रहा है।

कांकेर - समर्थन टीम द्वारा लोगो से राशि एकत्रित कर शिवनगर, अघन्नगर, अन्नपुर्णा पारा, महुरबंद पारा, संजयनगर, मांझपारा में चिन्हान्कित ऐसे 21 गरिब परिवार। उनके लिये एक सप्ताह का राशन जिसमें चावल, दाल, आलु, प्याज, तेल, हल्दी-मिर्ची, सोयाबड़ी साबुन आदि का प्रबंधन किया गया।

CG (Kanker) ग्राम पंचायत कोडेजूँगा में एक व्यक्ति आंध्रप्रदेश से लौटकर आया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबंधित व्यक्ति को घर पर ही आइसोलेशन में रखा गया है। इस प्रकिया को समर्थन कार्यकर्ता सोमेश जी द्वारा सहयोग किया जा रहा है।

ग्राम पंचायत नाथूनवागांव, राजनांदगाँव मे कोरोना वायरस से बचाव तथा स्वच्छता बनाये रखने हेतु पंचायत के प्रमुख गलियों, नालियों, चौक चौराहा, दुकान,हैडपंप, नल के पास सेनिटाईजर दवाई का छिड़काव किया गया । ग्राम पंचायत को समर्थन का सतत मार्गदर्शन मिल रहा है।

आदर्श ग्राम तारसगांव, जिला कांकेर के ग्राम संगठन के द्वारा निर्धन परिवारों को खाने का तेल, आलू, पियाज, मिर्च पावडर, हल्दी, नहाने का साबुन, कपड़ा धोने का साबुन 15 परिवारों को दान स्वरुप दिया गया, इस प्रक्रिया में तकनीकी मार्गदर्शन समर्थन कर रही है

ग्राम आरी, जिला राजनांदगांव में राशन वितरण में 1 मिटर के दुरी को फालो किया जा रहा है, एवं राशन लेने के पहले हितग्राही का साबुन से हाथ धुलाई करवाया जा रहा है । राशन वितरण के पूर्व अलग-अलग तारीख को अलग-अलग वार्ड को राशन वितरण का समय सारणी तय किया गया।

ग्राम पंचायत पतिकनाइकरास ब्लॉक छिंदगढ़ जिला सुकमा में अभिवंचित परिवारों को खाद्य सामग्री वितरण

ग्राम पंचायत मांगाटोला, राजनांदगाँव मे ग्राम पंचायत के द्वारा सभी परिवारों को मास्क का वितरण किया गया ।इस कार्य मे ग्राम की 3 महिला समूह के सदस्यों की सहभागिता रही। समूह को पंचायत से प्रोत्साहन राशि प्राप्त हुआ।

शासकीय राशन दुकान नाथूनवागांव, राजनांदगाँव मे समर्थन कार्यकर्ता के मार्गदर्शन मे तैयार सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए ग्राहक गण।

ग्राम पंचायत रुवातला ,राजनांदगाँव मे समर्थन की पहल पर ग्राम पंचायत के गलियों, चौक चौराहा,हैडपंप, किराना दुकान, मेडिकल, राशन दुकान सहित सभी सार्वजनिक स्थानों पर दवाई का छिड़काव किया गया।

अति गरीब परिवार के लिये भोजन की सम्पूर्ण साम्रगी का पैकेज : कांकेर शहर के 4 वार्डो में समर्थन के सघन कार्य है। इन वार्डो में लॉक डाउन के कारण दैनिक मजदूरी वाले 70 परिवारों को राशन की समस्या शुरू हुई है, जिनकी पहचान टीम द्वारा की गई है।

ग्राम अजगरबहार, कोरबा मे गौठान मनरेगा कार्य के दौरान महिला मजदूरों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु समर्थन के मार्गदर्शन में हांथ धुलाई की प्रायोगिक जानकारी दी गई।

By the joint initiative of Sarpanch Laxmi Bai & Samarthan karyakarta Balram Thakur, Sanitization spray in Village Nanded, INDORE (M.P.)

ग्राम पंचायत नाथूनवागांव मे पिछले पांच वर्ष से निवासरत आर्थिक संकट ग्रस्त बंगाली परिवार को समर्थन के मार्गदर्शन मे सरपंच ग्राम पंचायत नाथूनवागांव के द्वारा 25 किलो चावल का वितरण किया गया। - राजनांदगाँव (छग)

ग्राम पंचायत आरी कोनारी मे पंचायत के द्वारा नियमित रूप से कोरोना वायरस से बचाव हेतु घर पर रहने,सफाई, मास्क उपयोग करने,दिन मे कई बार साबुन से हाथ धुलाई क,ने लाउडस्पीकर से मुनादी की जा रही है।- - राजनांदगाँव (छग)

समर्थन के सुचना मित्र द्वारा ग्राम विचारपुर, जिला राजनंदगांव (छ.ग) में पेयजल श्रोतो एवं किराना दुकान पर सामाजिक दुरी चिन्ह बनाते हुए.

बड़वानी जिले की आशा सहयोगिनी द्वारा रंगोली के माध्यम से घर से बाहर ना निकलने और बाहर से किसी को घर ना आने देने के लिए जागरूक प्रयासI

ग्राम आरी, राजनांदगांव संस्था के मार्गदर्शन में ललित साहू द्वारा 2 बोरी चांवल दान किया, दान से प्राप्त चांवल को गांव के 13 गरीब, वंचित परिवारों को प्रति व्यक्ति 1 किलो के दर से वितरण किया गया।

पंचायत अमलीडीह जिला राजनांदगांव मे ग्राम पंचायत को मोबलाईज कर 14वें वित्त की राशि से कोरोना वायरस के बचाव के लिए ग्राम के समस्त पेयजल स्त्रोत,गली मोहल्ले मे दवाई का छिडकाव किया गया!

समर्थन के मार्गदर्शन से ग्राम पंचायत तिरपेमेटा, राजनांदगांव द्वारा अपने ग्राम तिरपेमेटा आश्रित ग्राम दूवालगुडरा ,हज्जुटोला मे मास्क व साबुन वितरण कर नियमित रूप से हाथ साफ करने की विधि बताई गई।

समर्थन की पहल पर ग्राम पंचायत जादूटोला, जिला राजनांदगांव द्वारा ग्राम के 06 निराश्रित परिवारो का चिन्हांकन कप 200रू. प्रति परिवार की आर्थिक सहायता की गई, इस कार्य में संस्था के सूचना मित्र मदद कर रहे हैं

ग्राम पंचायत टिपानगढ़ को मोबलाईज कर गांव में कोरोना संक्रमण पर जागरूकता हेतु दीवाल लेखन करवाया जा रहा है, 14वें वित्त की राशि से इसका भुगतान किया जाएगा

ग्राम पंचायत खड़खड़ी जिला राजनांदगांव के सहयोग से ग्राम के समस्त परिवारों को मास्क का वितरण किया जा रहा है, इस कार्य में समर्थन के सूचना मित्र लगातार मदद कर रहे हैं

ग्राम पंचायत तिरपेमेटा (राजनांदगांव) मे हैंडपंप के पास सामाजिक दूरी के साथ पानी लेने की व्यवस्था बनाई गई।

कलेक्टर को संदेश भेज कर पूना से आए व्यक्ति की करायी - जांच ग्राम पंचायत बरगाय जिला दतिया में हेमंत शर्मा पुत्र श्री कालका प्रसाद शर्मा, पूना से गांव बापस आये हैं। इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई। कलेक्टर द्वारा तत्काल एक टीम भेजकर हेमंत की जांच करायी गई तथा 14 दिन तक अपने ही घर में एक कमरे में अलग रहने की सलाह दी गई।

सीतापुर कार्यकर्ताओं के द्वारा दूरी बनाए रखने के लिए एक 1-1 मीटर की दूरी का चिन्हांकन किया गया है।

सीतापुर कार्यकर्ताओं के द्वारा गांव के लोगों को दीवार लेखन के द्वारा जागरूक किया जा रहा है।

सीतापुर कार्यकर्ताओं के द्वारा गांव के लोगों को दीवार लेखन के द्वारा जागरूक किया जा रहा है।

Community workers in Sitapur block creating COVID-19 awareness at villages through wall writings with local contribution.

सीतापुर कार्यकर्ताओं के द्वारा गांव के लोगों को दीवार लेखन के द्वारा जागरूक किया जा रहा है।

पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीणों को कोरोना से बचाव कैसे करे इस कि जानकारी देते हुए

पन्ना मैं ग्राम स्तर पर बने सूचना पटल पर कोरोना से जुड़ी सावधानियां साझा की जा रही है।

ग्राम मुटवा ग्राम पंचायत मुटवा बसई में देखपरख सेंनिक द्वारा किराना दुकान में दूरी बनाए रखने चूने से निशान बनाऐ गए।

ग्राम पंचायत बरगाय ज़िला दतिया में 6 किराने की दुकानों पर social distance का ध्यान रखते हुए गोले बनाये गए समुदाय को भी जानकारी दी गई तथा दुकानदारों के भी समझ्यास दी गई। सरपंच भी साथ मे उपस्थित रहे।

Promoting special WhatsApp groups of PRI leaders & community stakeholders for cross learning and COVID 19 preparedness.
